रेलवे श्रीकोट में बनाएगा अत्याधुनिक स्टेडियम : डा. धनसिंह रावत
देहरादून। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने बताया कि रेलवे ने श्रीनगर में 52 बेड के अस्पताल का निर्माण कर लिया है, जो शीघ्र ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिल जायेगा। इसके अलावा श्रीकोट में एक हजार क्षमता वाला स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। यह बात उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों व कृषकों के मुआवजा स्वीकृति एवं सीएसआर फंड के तहत स्वीकृत विकास कार्यो की प्रगति को लेकर विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में हुई समीक्षा बैठक में कही।
समीक्षा बैठक के दौरान एडीएम पौड़ी एवं पुनर्वासन, पुनस्र्थापन नोडल अधिकारी डा. एसके बरनवाल ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रभावित गांवों डुंग्रीपंत, स्वीत, दिखोल्यूं, भामक, श्रीकोट, कोटड़, मल्यागांव, पुराना श्रीनगर आदि के काश्तकारों एवं क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार सीएसआर फंड के अंतर्गत पूर्व में चिन्हित कार्य किये जा रहे है। वहीं उन्होंने बताया कि सभी प्रभावितों को मानकों के अनुरूप मुआवजा वितरण का कार्य भी जारी है। बैठक में रेल विकास निगम लिमिटेड के एजीएम विजय डंगवाल, एजीएम (प्रोजेक्ट) सुरेंद्र कुमार, उत्तराखंड पेयजल निगम के महाप्रबंधक गढ़वाल ए.जे.पी. डोबरियाल, उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश चंद्र तिवारी, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नगर पालिका श्रीनगर राजेश नैथानी, राहुल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—