अपराधउत्तराखण्ड

नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने एक युवक को 232 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद बाइक सीज कर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस फ्लाईओवर छिद्दरवाला के पास गश्त पर थी। इसी बीच नेपाली फार्म की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका गया। लेकिन वह पुलिस देख बाइक पीछे मोड़कर वापस जाने लगा। युवक को बाइक सहित धर लिया गया। तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान पवन कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी हनुमान मंदिर, छिद्दरवाला चौक के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह कैप्सूल खरीद कर लाता है और नशे के आदी लोगों को बेचता है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत, ज्योति प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल दिनेश महर, कुलदीप, मुकेश धस्माना, अमित रावत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button