अपराधउत्तराखण्ड

बुजुर्ग महिला से लूट का आरोपी सुनार सहित गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मार्निग वॉक पर गयी वृद्ध महिला के कान से कुण्डल खींचकर भागे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सुनार के यहां से कुण्डल बरामद कर सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्रीश कालोनी निवासी महेश उनियाल ने रायपुर थाना पुलिस को सूचना दी कि 21सितम्बर की प्रातः उसकी मां मार्निंग वाक पर गयी थी मार्निग वॉक के दौरान उसकी वृद्ध मां को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल खींचकर भाग गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एंव कुशल सुरागरसीकृपतारसी की सहायता से आरोपी की पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आज पुलिस ने रिंग रोड से वृद्ध महिला के कुण्डल लूटने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन फर्सवाण पुत्र दलबीर सिंह निवासी आदर्श कालोनी रिंग रोड बताया। कडी पूछताछ में उसने बताया कि उसने वह कुण्डल सुनार को बेच दिये हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर स्थानीय ज्वैलर्स को वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button