राजकाजराजकाज

राज्य सरकार ने तबादला सत्र शून्य घोषित किया, शासनादेश जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 में तबादला सत्र को शून्य कर दिया। इस साल शिक्षक, कार्मिकों के सालाना तबादले नहीं होंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने यह निर्णय किया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सोमवार को इसके आदेश दिए। तबादलों को लेकर 19 फरवरी 2021 को जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से करफयू की स्थिति हैं। आर्थिक गतिविधियां बंद होने की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है। तबादला होने पर कर्मचारियों के एक स्थान से दूसरे स्थान यात्रा करने पर कोरोना संक्रमण फैसले की आशंका बनी रहेगी। तबादला कानून के अधीन आने वाले सभी विभागों में इस साल तबादले नहीं होंगे। आवश्यकता पड़ने पर केवल आचार संहिता एवं प्रशाससनिक आधार पर ही तबादले हो सकेंगे। मालूम हो कि कुछ समय पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरेाना संक्रमण के बढ़ने पर तबादला प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव के ताजा आदेश के अनुसार सभी प्रकार के तबादलों पर रोक लगा दी गई है। अनुरोध, अनुकंपा और तबादला ऐक्ट के तहत विशेष प्रकरणों में भी तबादले नहीं होंगे। मुख्य सचिव ने आदेश में केवल निर्वाचन, आचार संहिता और प्रशासनिक आधार पर तबादले को ही छूट दी है।

Related Articles

Back to top button