उत्तराखण्ड

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ऋषिकेश में मिला

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को हरिद्वार जीआरपी ने सकुशल ऋषिकेश से ढूंढ लिया है। सोमवार को एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया। इस मामले में पंजाब की एक महिला को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया। जीआरपी ने करीब 56 घंटों के भीतर मामले का खुलासा किया है।
एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने बताया कि 9 अगस्त को सुबह 4ः30 बजे के करीब बच्चे के पिता ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कोई उनके 8 माह के बच्चे को उठाकर ले गया है। जीआरपी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर समस्त यात्रियों से बारीकी से पूछताछ की। दो यात्रियों ने बताया कि उन्होंने एक 25 से 30 वर्ष की महिला को दून-हावड़ा एक्सप्रेस में बच्चे को उठाकर ले जाते हुए देखा था। पुलिस ने चश्मदीदों के बताए महिला के पूरे हुलिए को नोट किया और तलाश आगे बढ़ाई।
सरिता डोभाल ने बताया कि, जांच में पता चला कि हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी। तत्काल कंट्रोल रूम हरिद्वार, कंट्रोल रूम ऋषिकेश, चौकी जीआरपी ऋषिकेश को बच्चे और महिला से संबंधित सूचना दी गई। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा न होने और बच्चे का फोटो परिवार वालों के पास न होने के कारण बच्चे को सकुशल ढूंढना जीआरपी के लिए चुनौती बन गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गईं। एक टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने, एक टीम को पुराने अपराधियों के बारे में सूचना इकट्ठा करने जबकि कुछ टीमों को यात्रियों द्वारा बताए हुलिए से महिला की तालाश करने के लिए मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अंबाला, देहरादून, रायवाला, मोतीचूर, वीरभद्र और ऋषिकेश योग नगरी के लिए रवाना किया गया।
एसपी जीआरपी ने बताया कि 11 अगस्त को वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बच्चे को एक महिला के साथ देखा गया। जांच में सामने आया कि बच्चा हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी किया गया था। जीआरपी जवानों ने तुरंत बच्चे को कब्जे में लिया और महिला को हिरासत में लेते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। बच्चा चोरी करने का उद्देश्य महिला से पूछा जा रहा है। इसी के साथ महिला का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। महिला की पहचान निवासी जसिया रोड लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button