बिधौली मांर्ग को खोलने मौके पर पहुंची प्रशाासन की टीम
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश कहर बरपा रही है। विकासनगर तहसील क्षेत्र के नंदा की चौकी से पौंधा बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आने से नामोनिशान मिट गया है। सूचना पर तहसील प्रशासन के साथ संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकलन कर रही है। क्षतिग्रस्त सड़क पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यातायात सुचारू किया गया।
गौर हो कि भारी बारिश के कारण नंदा की चौकी से पौंधा बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आ गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूकटाव से रोड का नामोनिशान मिट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को इस मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए प्रस्ताव दिए गए, लेकिन 3 वर्ष बाद भी विभाग द्वारा मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया। जिसका नतीजा यह हुआ की बरसात के कारण भूकटाव हुआ और सड़क बह गई है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि विकास नगर तहसील में कुछ जगह पर भारी बारिश से नुकसान हुआ है। बिधौली में पानी का भराव हुआ है और सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है। प्रशासन व नगर पालिका की टीम को भी फील्ड में उतारा गया है। जहां भी शिकायत आएगी, इसका संज्ञान लिया जाएगा। नंदा की चौकी से आगे जाकर जो सड़क टूटी है वहां डायवर्ट किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।