उत्तराखण्ड

भराड़ीसैंण मानसून सत्र का तीसरा दिन रहा हंगामेदार

ख़बर शेयर करें

गैरसैंण। राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से भराड़ीसैंण स्थित उत्तराखंड विधानसभा भवन में आहूत तीन दिवसीय मानसून सत्र के बाद शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी। तीसरे दिन की कार्यवाही में नगर निगम व नगर पालिका संशोधन विधेयक के लिए प्रवर समिति का गठन किया गया। संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई समिति। एक महीने में देना होगा प्रवर समिति को ड्राफ्ट। ड्राफ्ट में खामियों को देखते हुए वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उठाया था सवाल। इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी। कांग्रेस के विधायकों ने आपदा व भूस्खलन को लेकर हंुगामा किया गया।
बुधवार को विभागवार अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद अनुपूरक बजट को पास किया जाएगा। उधर विपक्ष सदन में आज आपदा प्रबंधन का मुद्दा उठाएगा। विपक्ष ने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। इसके अलावा सदन में पेश किए गए विधेयक और अध्यादेश आज पास किए गए। इससे पहले गुरुवार को दूसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसके साथ ही सदन में कैग की रिपोर्ट पेश की गई। साल 22-23 के लिए राज्य के वित्त प्रबंधन पर कैग की इस रिपोर्ट को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के पटल पर रखा।
भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में मानसून सत्र के तीसरे और अंतिम दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही। विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने आपदा को नियम 310 में ना सुनने का आरोप लगाया। यशपाल आर्या ने कहा कि प्रदेश आपदा से त्रस्त है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। यशपाल आर्या ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन के बाद भी नहीं सुनी गई बात। उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी सवालों से बचना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इसके बाद विपक्षी विधायक सदन से वॉकआउट कर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठक गए। इधर विधानसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही में नगर निगम व नगर पालिका संशोधन विधेयक के लिए प्रवर समिति का गठन किया गया। संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई समिति। एक महीने में देना होगा प्रवर समिति को ड्राफ्ट। ड्राफ्ट में खामियों को देखते हुए वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उठाया था सवाल। इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button