उत्तराखण्ड

पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए नैनीताल में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। रविवार की रात जश्न मनाने के लिए जहां सैलानी तैयार हैं वहीं प्रशासन और पर्यटन कारोबारियों ने भी खास इंतजाम किए हैं। नैनीताल के समीपवर्ती पंगोट, भवाली, मुक्तेश्वर और रामगढ़ में भी सैलानियों की चहलकदमी शुरू हो गई है। होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे में कुमाऊंनी व्यंजन के साथ ही लाइव सिंगिंग, गेम्स, कपल डांस आदि के इंतजाम किए गए हैं। हल्द्वानी में थर्टी फर्स्ट और नए साल को हर साल 31 दिसंबर और एक जनवरी को हजारों सैलानी पहाड़ के पिकनिक स्पाट पर पहुंचकर पुराने साल को विदा करते हुए नए साल का स्वागत करते हैं।
शनिवार तक कुमाऊं मंडल के गैस्ट हाउस (टीआरएच) 90 प्रतिशत फुल हो चुके हैं। यहां पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पर्यटकों को ठंड से बचाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर और रामगढ़ के पर्यटन स्थल भी तैयार हैं। नौकुचियाताल में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया की ओर से झील किनारे बिजली की मलाएं लगाकर झील को संजाया गया है। पर्यटन कारोबारी नितेश बिष्ट, रमन बिष्ट, शशांक अग्रवाल, नवल कुमार, अनवर उल्ला ने बताया कि कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button