अपराधउत्तराखण्ड
हथियार सप्लाई करने आ रहा था बदमाश
ख़बर शेयर करें
रुड़की। इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ से एक बदमाश पिस्टल सप्लाई करने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जरूरी दिशा निर्देश पुलिस को दिए। जिसके बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के दिशा निर्देशन में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने अपनी टीम के साथ मिलकर उसकी धर पकड़ के लिए जाल बिछाया। इसके बाद आमना-सामना होने पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली जा लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में ढ़ाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।