उत्तराखण्डराजनीति

आप कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

-स्थापना दिवस पर बोले कर्नल कोठियाल-सभी मिलकर करेंगे प्रदेश का नवनिर्माण

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आप पार्टी का स्थापना दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर पार्टी का दसवां स्थापना दिवस मनाया। आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने  आज सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस मौके पर पार्टी ऑफिस देहरादून में  केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2012 को आप के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल ने यह एलान किया था कि आप पार्टी को राजनीति रुप दिया जाएगा ,जिसके बाद 26 नवंबर 2012 को आप पार्टी अस्तित्व में आई। उन्होंने बताया कि आज संविधान दिवस है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी का उदय आंदोलन से निकलकर हुआ है।
उन्होंने कहा कि पार्टी को बने हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं और देश में पार्टी ने अपने मॉडल से राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब मिलकर इस प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे। प्रदेश को बने हुए 21 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने बारी बारी से अपनी सरकारें बनाकर कई केक काटे लेकिन प्रदेश का विकास करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने आगे कहा कि दोनों ही दलों ने सिर्फ अपने घर भरने का काम किया है। प्रदेश में घूम रहे बेरोजगारों को छोडकर उन्होंने अपने चहेतों को बैक डोर से नौकरियां दी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता मिलजुलकर इस प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे और जनता भी इस मुहिम में आप पार्टी का सहयोग करें। इस दौरान आज प्रदेश कार्यालय में भी पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने एक दूसरे को स्थापना दिवस पर बधाईयां देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

Related Articles

Back to top button