राष्ट्रीय

विधानसभा के कर्मियों को कराया योगाभ्यास

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए विधानसभा के कर्मियों को आज विधिवत योगाचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा योग अभ्यास कराया गया स यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया गया।जिस पर विधानसभा के कार्मिक एवं अन्य जिलों से भी लोगों ने जुड़ कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग अभ्यास किया।
     प्रत्येक माह की 21 तारीख को विधानसभा में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में कोरोना संक्रमण के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर आधारित योगाभ्यास किया गया स जिसमें योगाचार्य वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्राणायाम, कपालभाती अनुलोम विलोम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में रामबाण का काम करते हैं। उन्होंने कहा है कि  नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करना अति आवश्यक है उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान नियमित अंतराल में सुपाच्य भोजन भी बीमारी को रोकने में सहायक है। इस अवसर पर विधानसभा के कर्मियों ने योगाचार्य से विभिन्न बीमारियों के बचाव से  संबंधित प्रश्न पूछ कर अपने जिज्ञासाओं का समाधान किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी ऑनलाइन जुड़कर योगाभ्यास किया एवं विधानसभा के कर्मियों को स्वस्थ जीवन के प्रति योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, भारत चैहान, किशोर पांडे, पुष्कर रौतेला, बालम बगड़वाल, राजेंद्र चैहान, शिवम छाबड़ा, शुभम कुमार, चंद्रपाल, राकेश पाल आदि सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button