उत्तराखण्ड

नहाते समय गंगा में डूबा युवक, तलाश जारी

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट के समीप आस्था पथ पर गंगा में नहा रहे युवक अचानक डूब गया। उसके बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया, पर युवक का कुछ पता नही चल पाया।
जानकारी के अनुसार त्रिवेणी घाट और बहत्तर सीढ़ी घाट के मध्य बुधवार की दोपहर को चार युवक गंगा में नहाने गए थे। इनमें एक युवक मनोज (25 वर्ष) पुत्र मांगेराम निवासी जलालाबाद, शामली, उत्तर प्रदेश नहाते हुए गहरे पानी की ओर चला गया। जिसके बाद वह डूबने लगा, उसे तैरना नहीं आता था। उसके साथ गए तीन साथी भी तैरना नहीं जानते थे। देखते-देखते मनोज गंगा में लापता हो गया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मनोज मायाकुंड स्थित एक हलवाई के यहां काम करता था, यह वही रहता था। अपने तीन अन्य साथियों के साथ वह नहाने के लिए गया था। गंगा में उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ ढालवाला से टीम के साथ जल पुलिस की टीम को लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button