उत्तराखण्ड

पिता की हत्या कर युवक हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक द्वारा देर रात चाकू से गोद कर अपने पिता की हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं हत्यारे पुलिस की तलाश की जा रही है।
हत्या की यह वारदात थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर की है। मिली जानकारी के अनुसार यहंा एक युवक दीपक राठौर द्वारा अपने पिता तोताराम राठौर की हत्या चाकू से गोद कर की गयी है। मृतक तोता राम अपने दो पुत्रों के साथ यहंा रहता था। मृतक का छोटा पुत्र पिछले काफी समय से बीमार है। बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि करीब दो बजे तोता राम का बड़े पुत्र दीपक राठौर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गु्स्से में आए दीपक ने पिता को चाकू से गोद डाला।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े तोताराम को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तोताराम को मृत घोषित कर दिया। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि युवक के द्वारा अपने पिता की हत्या की गई है। जिसकी तलाश में अब पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button