बीस नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है पुलिस आए दिन मादक पदार्थ बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेज रही है पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान नशीले इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है बनभूलपुरा थाने में तैनात एस आई संजीत राठौड़ अपने दलबल के साथ बीती रात इंदिरा नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस जब इंद्रा नगर स्थित एक मीनार की मस्जिद के समीप पहुंची तभी एक युवक पुलिस को देखकर रेलवे पटरी की ओर भागने लगा संदेह होने पर पुलिस ने गोला बाईपास से उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए पुलिस को उसने अपना नाम जुनैद उफऱ् गप्पु उर्फ टप्पू निवासी इंदिरानगर मोहम्दी चोक बताया पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे सलीम नामक व्यक्ति ने इंजेक्शन बेचने वाले किच्छा निवासी आरिफ नामक व्यक्ति से मिलवाया था ओर वह 31 सो रुपए की एक पेटी देता है जब आरिफ को फोन कर दिया जाता है वह इंजेक्शन की पेटी बस में रखवा देता है और में यहा महंगे दामों पर बेचता है पुलिस में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।