उत्तराखण्डराष्ट्रीय
दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति

ख़बर शेयर करें
देहरादून। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब एक बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल लेज (रिटा) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
वह रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।