तमंचे का भय दिखा लूट करने वाले तीन गिरफ्तार
देहरादून। तमंचे का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस न उनके कब्जे से लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरमाद की है।
शिवशंकर शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने थाना पटेलनगर में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने ट्रक के अन्दर सोये थे तभी अचानक समय देर रात्रि करीब 3ः15 बजे के लगभग दो लडके ट्रक की दोनो तरफ से ऊपर चढे और उनमे से एक लडके ने उनकी कनपट्टी पर तमंचा या पिस्टल जैसी कोई चीज लगाई और उन्हें धमकाते हुए उनका मोबाइल, पैसे तथा नगदी लूट कर ले गये। उन्होंने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया पर दोनो अपने एक अन्य साथी जो ग्रे रंग की स्कूटी के साथ पहले से ही कुछ दूरी पर खडा था के साथ स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए।
थाना पटेलनगर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन कर संदिग्धांे का हुलिया प्राप्त किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से मुखबिरों को अवगत कराते हुए उनके सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रक ड्राइवर के साथ हुई घटना में शामिल आरोपी मण्डी चौक पर सब्जी मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड के पास कुछ अन्य लडकों के साथ बैठे हैं। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा मौके से स्कूटी सवार 3 युवकों को जो पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे पकड लिया। जिनसे पूछताछ में उन्होंने अपना नाम महेश अधिकारी पुत्र राम सिंह अधिकारी, मनीष पुत्र उदय सिंह राणा तथा शोएब पुत्र मुर्सलीन बताया।
पूछताछ करने पर उन्होंने ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर तीनों आरोपियों के पास से घटना में लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूकेउ 07 एएस-8973 बरामद की गई।
आरोपियों ने बताया कि वे तीनों नशे के आदी हैं तथा उन्होंने अपने नशे की पूर्ती के लिये ही घटना को अंजाम दिया गया था। महेश प्लम्बर का कार्य करता है, जबकि मनीष और शोएब ड्राइवर हैं। घटना के दिन तीनो आरोपी एक दूसरे से पित्थूवाला में मिले तथा वहां से महेश की स्कूटी में बैठकर रेलवे स्टेशन तक गये, वापसी में पित्थूवाला की ओर जाते हुए उन्हें ओलम्पिक स्कूल के पास एक ट्रक खडा हुआ मिला, जिसका ड्राइवर ट्रक के अन्दर ही सोया हुआ था। महेश तथा शोएब स्कूटी से उतरकर ट्रक के पास गये तथा मनीष को गाडी लेकर थोडा आगे रूकने को कहा। उसके पश्चात महेश और शोएब ट्रक के अन्दर घुसे और महेश ने अपने कडे को ड्राइवर की कनपट्टी पर लगाकर उसके धमकाते हुए उसका फोन और जेब में रखे 4500 रूपये लूट लिये, उसके बाद तीनों आरोपी मनीष की स्कूटी पर बैठकर घटना स्थल से फरार हो गये।