उत्तराखण्ड

18वीं कैडेट नेशनल फैन्सिंग प्रतियोगिता 19 से 22 दिसम्बर तक गुजरात में

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराना है कि फैन्सिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा 18वीं कैडेट नेशनल फैन्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 दिसम्बर तक मैसाना, गुजरात में किया जा रहा है, जिससे पूर्व 21 एवं 22 नवम्बर, 2023 को राज्य स्तरीय फैन्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रूद्रपुर, उधमसिंह नगर में किया गया था। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा संचालित फैन्सिंग प्रशिक्षण शिविर से 06 बालक/बालिकाओं का चयन उक्त राष्ट्रीय फैन्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु किया गया है, जिनमें बालक वर्ग में सूर्याश गड़िया, आदित्य थपलियाल, शौर्य गैराला तथा बालिका वर्ग में अपूर्वा नेगी, साइना बिष्ट, अकांक्षा राठौर उक्त खिलाड़ी राष्ट्रीय फैन्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 को मैसाना, गुजरात के लिये प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button