अपराध

तीन नशा तस्कर साढे चार किलो चरस व बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

खटीमा। कोतवाली खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता मिली है खटीमा पुलिस ने दो मामलों में तीन नशा तस्करों को साढे चार किलो चरस और बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों नशे के सौदागरों को पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है। उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीमा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खटीमा पुलिस ने मोहम्मद तारीक निवासी अमाउं-समीर उर्फ चांद निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर को साढे 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वही हरजिंदर उर्फ काकू निवासी पीलीभीत को 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आज नशे के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को साढे 4 किलो चरस व 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद तारिक और समीर उर्फ चांद नेपाल से चरस लाकर इस्लाम नगर खटीमा ले जा रहे थे रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। वही हरजिंदर जो पीलीभीत का निवासी है वह पीलीभीत से खटीमा स्मैक बेचने लाया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों नशे के सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस कप्तान ने नशे की खेप पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपए की नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button