थम गया चुनाव प्रचारः मतदान 10 को, मतगणना 13 को
देहरादून। राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज भारी बारिश और खराब मौसम के बीच भी नेता अपनेकृअपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में जुटे नजर आए। मुख्यमंत्री भी आज भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के समर्थन में प्रचार करने चमोली पहुंचे जहां उन्होंने जनसभाएं की और बद्रीनाथ तथा मंगलौर दोनों ही सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंडल पोखरी और वैरागनी में जनसभाओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही आपको विकास की गारंटी दे सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड में जो विकास किया है वह पहले किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि भंडारी आपके लिए कोई नए व्यक्ति नहीं है। वह आपके बीच रहकर पहले भी काम करते रहे हैं और क्षेत्र के लोग उनके काम से परिचित है।
उधर आज मंगलौर में भी भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपनेकृअपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया गया। राज्य में हो रही लगातार बारिश के कारण हालांकि प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए पूरा समय न मिल पाने से नाखुश जरूर है। इन दोनों ही सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है तथा 13 जुलाई को नतीजे आ जाएंगे। भले ही यह चुनाव मंगलोर क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत मुश्किल न हो क्योंकि यहंा चमोली जैसी विसंगति पूर्ण स्थितियां नहीं है मगर पहाड़ में दूरस्थ क्षेत्रों तक पोलिंग पार्टियों का पहुंचना और मतदाताओं का बूथ तक जाना इस भारी बरसात के मौसम में बेहद जटिल है। आज शांतिपूर्ण मतदान की मद्देनजर मंगलौर में पुलिस वालों ने मार्च भी निकाला।