पेट्रोल पंप का ताला तोडकर हजारों की नकदी उड़ाई

नैनीताल। चोरों ने तल्लीताल स्थित दुर्गा पेट्रोल पंप का ताला तोडकर हजारों रुपए की नकदी उड़ा कर फरार हो गया बता दें प्रात लगभग 6 बजे पेट्रोल पंप का कर्मचारी जब पंप खोलने आता है तो देखता है की पंप के ताले टूटे हैं। उसने इसकी सूचना पेट्रोल पंप स्वामी को दी स्वामी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और थाना अध्यक्ष रोहतास सिंह सागर के निर्देशन पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले का संज्ञान लेती है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करती है तो पता चला चोर बीते रात्रि लगभग 4 बजे पेट्रोल पंप की छत से पंप पर उतर कर पहले इधर उधर देखता है फिर कुल्हाड़ी से ऑफिस में लगे दोनों तालो को तोड़ कर प्लास्टिक का कट्टा लेकर अंदर घुसता है और दराजों को खंगालना शुरू करता है। जो अंदर लगे सीसीटीवी में नजर आ रही है।
इसे दौरान चोर की निगाह सीसीटीवी कैमरे पर पड़ती है और चोर ने कैमरे का रुख पलट दिया और दराज में रखे लगभग 80 हजार रुपए की राशि लेकर फरार हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना अध्यक्ष सागर ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है और जल्दी ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा जहां से उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस मौके पर जांच टीम में शिवराज राणा और नेगी मौजूद थे।