राष्ट्रीय

राज्य में 981 नए कोरोना मरीज मिले, 36 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य में मंगलवार को 53 दिन बाद नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार से कम रहा। मंगलवार को राज्य में 981 मरीज मिले जबकि 36 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या तीन लाख तीस हजार पहुंच गई है। इसमें से दो लाख नब्बे हजार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 27 हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं। राज्य में इससे पहले नौ अप्रैल 2021 को कोरोना के 778 नए मरीज मिले थे। तब से मंगलवार को मिले मरीज सबसे कम हैं। राज्य में मंगलवार को कुल 30 हजार के करीब सैंपलों की जांच की गई और 30 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 36 मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई। सबसे अधिक आठ मरीजों की मौत महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई है। अन्य कई अस्पतालों में भी इलाज के दौरान मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में बैकलॉग की मौतों के आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी राज्यभर से कुल नौ मरीजों की मौत के आंकड़े कुल मौतों में जोड़े गए। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 6497 हो गया है। 2062 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

Related Articles

Back to top button