उत्तराखण्ड

सतर्कता मुख्यालय में नियुक्त विवेचकों एवं जांच अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखण्ड द्वारा सतर्कता सैक्टर देहरादून, हल्द्वानी एवं सतर्कता मुख्यालय में नियुक्त समस्त विवेचकों एवं जांच अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य आय से अधिक संपत्ति के प्रकरणों में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली, श्रेष्ठ कार्यप्रथाएं और वर्तमान में सीबीआई द्वारा विवेचित महत्वपूर्ण एवं जटिल प्रकरणों से अधिकारियों को अवगत कराना था।
इस अवसर पर सीबीआई देहरादून के अभियोजन अधिकारी अभिषेक अरोड़ा एवं सहायक अभियोजन अधिकारी राम कुमार द्वारा प्रतिभागियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीबीआई की जांच प्रक्रिया, साक्ष्य संकलन की विधि, अभियोजन की रणनीतियाँ तथा प्रभावी विवेचना के व्यवहारिक सुझाव साझा किए। यह कार्यशाला सतर्कता अधिकारियों की दक्षता एवं व्यावसायिक क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही, जिससे भविष्य में भ्रष्टाचार निरोधक अभियानों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button