उत्तराखण्ड

टिहरी झील में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा

ख़बर शेयर करें

टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टिहरी जिले में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को टिहरी बांध की झील में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथ में तिरंगा लेकर शहरी विकास व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में बोट यूनियन से जुड़े लोगों और पर्यटकों ने बोटिंग करते हुए तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता के जयकारे लगाए।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोटी कालोनी पहुंचकर बोट यूनियन और स्थानीय लोगों को झंडे बांटे। वहीं, झील में बोटिंग करने आए पर्यटकों को भी झंडे दिए गए। उन्होंने भी बोट में झंडा लेकर यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा है। इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने लंबगांव नगर पंचायत में तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
वहीं, एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने एनएसएस और एनसीसी के छात्रों की तिरंगा रैली को रवाना किया। इस अवसर पर परिसर में पौध रोपण भी किया गया। धनोल्टी में तहसील प्रशासन और व्यापारियों ने प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली।

Related Articles

Back to top button