उत्तराखण्ड
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर श्रद्धालु की मौत
ख़बर शेयर करें
उत्तरकाशी। बुधवार को जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर एक वृद्ध श्रद्धालु की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही यमुनोत्री यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 20 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर से परमार गनपत सिंह रतन जी भाई(69) अचानक बेहोश हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ के जवान उन्हें तुरंत जानकीचट्टी अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।