उत्तराखण्ड

आरबीआई ने वॉकथॉन का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भारतीय रिज़र्व रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों को सही वित्तीय निर्णय लेने के लिए जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बीते रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया। इस वॉकथॉन को भारतीय रिज़र्व बैंक, उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने आईटी पार्क स्थित आरबीआई के कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून कार्यालय के बड़ी संख्या में कर्मचारियों सहित बैंकिंग ओम्बड्समैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ लगभग 6 किमी की दूरी तक पैदल मार्च किए। सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं, जिम्मेदार उधार और डिजिटल अरेस्ट के खतरे आदि से संबंधित संदेश, प्लेकार्ड के माध्यम से प्रसारित किए गए।“यह कार्यक्रम भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय जागरूकता के महत्व और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बारे में जनता को जागरूक करने का एक अभिनव पहल था जो जनता से जुड़ने के चल रहे प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button