मंदिरों में आभूषणों की चोरी करने के दो आरोपी व एक सुनार गिरफ्तार
उधमसिंहनगर। मन्दिरों से आभूषणों की चोरी करने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। आरोपियों में दो चोर व एक सुनार शामिल है।
जानकारी के अनुसार बीती 8 जुलाई को लेखराज भुड्डी पुत्र स्व. खान चन्द कोषाध्यक्ष, सनातन धर्म मन्दिर सभा गदरपुर द्वरा थाना गदरपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 7 जुलाई की रात को अज्ञात चोरो द्वारा बुधबाजार स्थित सनातन मन्दिर से चाँदी के छत्र , चाँदी का मुकुट तथा बांसुरी चोरी कर ली गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा जब सीसी कैमरे खंगाले गये तो उसमें पता चला कि उक्त चोरी में शामिल दो लोग रोहणी दिल्ली की ओर जाते हुए दिखायी दिये। जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए रोहिणी दिल्ली क्षेत्र मे चोरी की घटना में शामिल दो लोग त्रिलोक सिंह उर्फ शोले पुत्र तीरथ सिंह निवासी चन्दन विहार व रंजीत सिंह उर्फ बोधे पुत्र मिर्चा सिंह निवासी मकान संख्या बीध्71 जे.टी.बी. कालोनी सेक्टर 23 थाना निहाल विहार को रोहिणी दिल्ली से पकड लिया। जिनमें से त्रिलोक सिह द्वारा बताया गया कि जब मै टिहरी जेल बन्द था तो उसी जेल बन्द कुलवन्तसिह उर्फ राजू पुत्र बलवन्त सिह निवासी खेमपुर थाना गदरपुर ने मुझे बुधबाजार मन्दिर के बारे मे बताया था यह बात मैने अपने साथी रंजीत सिह को बतायी और हमने तब 7 जुलाई की रात पहले बुधबाजार सनातन मन्दिर से 4 छोटे बडे चाँदी के छत्र तथा एक बाँसुरी चुरायी थी उसके बाद हमने मंदिर के बाये गली में दुकान के समाने खडी प्लेटिना मोटर साईकिल भी चुरायी थी जिसको हमने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पीछे झाडियो में छिपा कर रखा है तथा एक चांदी की बासुरी भी मेरे द्वारा उसके दो टुकडे करके वही मोटर साईकिल के पास छिपा रखा है तथा चाँदी के छत्र हमने दिल्ली के ही ज्वैलर्स को बेच दिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के के चार छोटे बडे सफेद धातु के छत्र ज्वैलर्स तरुण गर्ग पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी हाउस न. 27ध्16 पंजाबी बाग, थाना पंजाबी बाग दिल्ली ईस्ट हाल दुकानदार तरुण ज्वैलर्स दिल्ली के कब्जे से बरामद किये गये।