उत्तराखण्ड

गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। गैंगरेप मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मात्र 36 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नैनबाग टिहरी गढवाल निवासी एक युवती से दुष्कर्म मामले में कोतवाली हरिद्वार में बीती 30 मई को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी थी। गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली कि वह दोनो आरोपी रोडवेज बस स्टैण्ड के निकासी गेट के समीप देखे गये है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर उन्हे बताये गये स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी हुए आरोपित दीपक व मनीष कुमार निवासी सम्भल उत्तर प्रदेश से पूछताछ और विवेचना से पाया गया कि पीड़िता का आरोपित दीपक के साथ फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ इसी दौरान पीड़िता और आरोपी दीपक की मुलाकात देहरादून में हुई जहां पर दीपक ने पीड़िता का वीडियो बना दिया और विगत 24 तारीख को पीड़िता को हरिद्वार बुलाकर एक होटल में पीड़िता से ब्लैकमेल करते हुए गैंगरेप किया गया। आरोपी ने होटल में फिर से वीडियो बनाया और पैसों की मांग करते हुए लगातार पीड़िता को धमकी दे रहा था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button