अपराधउत्तराखण्ड

गोलीकांड मामले में दो और आरोपी दबोचे

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। खन्ना नगर गोलीकांड मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 10 हजार के इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गोलीकांड में अब तक 10 गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि गोलीकांड का मुख्य आरोपी लक्की भदौरिया अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पहले तो कुछ बदमाशों ने गोलीकांड को अंजाम दिया, फिर उसके बाद पुलिस को जमकर छकाया, मामले में पुलिस अब 15 नामजद आरोपियों की धीरे-धीरे गिरफ्तारी करने में जुटी है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खन्नानगर गोलीकांड के दो आरोपी हरिद्वार से बाहर निकलने की फिराक में हैं। पुलिस ने नहर पटरी के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश श्रेय शास्त्री और वांछित प्रशांत शर्मा को धर दबोचा। पूछताछ में पता लगा कि दोनों ही आरोपी हरिद्वार से बाहर निकलने जा रहे थे। दोनों आरोपियों से पुलिस अब उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है। कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि अभी भी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन वे पुलिस के हाथों से बच नहीं पाएंगे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button