उत्तराखण्ड

अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी

ख़बर शेयर करें

हल्दावानी। अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया। भगवान सिंह का बेटा कुसुम खेड़ा बाजार से अपने घर जा रहा था तभी एक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया और उसे गिरा दिया।
स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बालू को भागते देखा गया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हिमालिया फार्म बरेली रोड निवासी 33 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र हिरदेश गुप्ता ने बीती रात उस समय जहर खा लिया, जब सुबह करीब 9 बजे उसकी मां घर आई तो देखा कि रोहित गुप्ता बेहोश पड़ा है। उन्होंने अपने बेटे को फोन पर सूचना देकर घर बुलाया और रोहित को इलाज के लिए तिवारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित के भाई ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ किसी काम से राजस्थान गई है. उनके भाई का कहना है कि जहर देने का कारण तो पता नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Related Articles

Back to top button