राष्ट्रीय

विधानसभा अध्यक्ष ने इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने भावुक होकर कहा कि इंदिरा का निधन उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
          विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इंदिरा जी के निधन से उनका मन बहुत व्यथित है, उन्होंने कहा कि इंदिरा दीदी ने अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों पर सुशोभित होकर अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से पालन किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि संसदीय व विधायिका की ज्ञाता इंदिरा जी ने उन्हें सदन में हमेशा प्रेरित किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य की राजनीति में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके सरल एवं सौम्य स्वभाव से सभी दलों के नेता उन्हें पूरा सम्मान देते थे।
           श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें सदा उनसे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली।उन्होंने कहा कि विधानसभा के भीतर नेता प्रतिपक्ष के रूप में जिस प्रकार से वह जनहित के मुद्दे उठाने में सदा अग्रणी रही उसी प्रकार कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी उन्होंने प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई।विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है। इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत,  देवेंद्र नेगी, रवींद्र राणा, रवि शर्मा, नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल, सुमित पवार  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button