उत्तराखण्डराजनीति

आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के धरने को यूकेडी व बेरोजगार संघ ने दिया समर्थन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के तमाम जिला सहकारी बैंक के आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज देहरादून के गांधी पार्क में  नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के समर्थन में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता और बेरोजगार संघ के पदाधिकारी भी धरने में शामिल रहे। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि सहकारिता विभाग में तमाम अधिकारी और नेताओं ने अपने तमाम रिश्तेदारों को गलत ढंग से नियुक्त कर दिया है जबकि एक दशक से भी अधिक समय से बैंक में आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि इतने लंबे समय बाद आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करना गलत है और बेरोजगार संघ इनके साथ है। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए जाने की साजिश हो रही है। महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा ने मांग की कि जिला सहकारी बैंको में हुई वर्ग 4 भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच हो। साथ ही उक्त घोटाले में संलिप्त कर्मचारियों अधिकारियों नेतागण पर कार्यवाही सुनिश्चित हो। धरने में शामिल कर्मचारियों ने मांग की कि भर्ती वर्ग 4 आईबीपीएस के माध्यम से हो। उक्त भर्ती में इंटरव्यू समाप्त किया जाए। धरना प्रदर्शन में विभिन्न जिलों से आए रीना उनियाल शाहरुख, बृजेश्वरी रावत, संजय ढिकोला, संजय कुमार, धीरेंद्र सजवान, नरेश रमोला, कन्हैया लाल ,अनिल बोरा, दिनेश पैन्यूली, दरमियान सिंहस पंकज रावत, विपिन रावत, नितिन प्रधान, चंद्रकला आदि आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, राजेन्द्र गुसाईं, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार यूकेडी केंद्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, मंजू रावत, सरोज रावत, सहित तमाम यूकेडी और बेरोजगार संघ के पदाधिकारी भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button