बेरोजगार युवाओं को वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री सोलर रोजगार योजना
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री सोलर रोजगार योजना शुरू की जाएगी। कोरोना के कारण बेरोजगार हुए 10 हजार लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 25 किलोवाट की इस योजना से युवा प्रतिमाह 15000 रुपये की आमदनी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना की वजह लोग बड़े पैमाने पर बेरोजगार हुए हैं। सरकार का प्रयास है कि बेरोजगारी के इस दौर में युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जायें। इसी क्रम में सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री सोलर रोजगार योजना शुरू करने जा रही है। योजना के तहत गांव में रह रहे बेरोजगार युवाओं को 25 किलोवाट के प्लांट से सोलर ऊर्जा उत्पादन करने के लिए सहूलियतें व अनुदान दिया जाएगा। एमएसएमई के नियमों के तहत उन्हें यह स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उत्पादित हुई बिजली को ऊर्जा निगम 4.5 रुपया प्रति यूनटि की दर से खरीदेगा। इससे प्रत्येक युवा को प्रतिमाह 15000 रुपये कमाने का मौका मिलेगा। प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 10 हजार युवाओं को यह अवसर दिया जाएगा।
—
Good sir ji 🙏🙏