उत्तराखण्ड

18 महीनों से नहीं मिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को वेतन

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने 18 महीनों से वेतन न मिलने पर सीएमओ दफ्तर पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। सीएमओ ने प्रदर्शनकारियों को 80 फीसदी इंसेंटिव दिलाने का भरोसा दिया, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी पूर्ण भुगतान की मांग पर अड़िग हैं और स्वास्थ्य अधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर सीएमओ दफ्तर में ही दीवाली मनाने का निर्णय लिया। जायेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए अपनी 18 महीने का वेतन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग से लगातार पत्रों के माध्यम से सूचनाएं मांगी जा रही हैं, लेकिन विभाग बजट न होने का रोना रो रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बजट की कोई कमी न होने की घोषाणा की जा रही है। रुद्रप्रयाग जनपद को छोड़कर शेष सभी 12 जनपदों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को पूरा वेतन मिल चुका हैं, लेकिन रुद्रप्रयाग के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है। दीपावली तक सभी को 80 फीसदी इंसेंटिव का भुगतान किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दीपावली तक पूर्ण भूगतान नहीं किया गया तो वे सीएमओ दफ्तर पर दीपावली मनाने को मजबूर हो जायेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीषा राणा, उपाध्यक्ष सचिन चंदेल, शीतल असवाल, शिवानी अधिकारी, शिखा रतूड़ी, अर्चना पंवार, दामिनी सहित अन्य कई उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button