अपराधउत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड वासियों और पहाड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पहाड़ की महिलाओं और उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वाले 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को थाना बसंत विहार पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट और अन्य संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिये ये आरोपी देश छोड़कर भाग गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पहाड़ की महिलाओं और उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में आरोपी जतिन राणा उर्फ खाटू के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। साथ ही जतिन राणा उर्फ खाटू के खिलाफ थाना बसंत विहार और थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित मुकदमें पंजीकृत थे। इन मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। सभी मुकदमों में पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जतिन राणा देश छोड़कर विदेश भाग गया था। आरोपी के देश छोड़कर भागने की सूचना पर एसएसपी द्वारा आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था। इसके साथ ही उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Related Articles

Back to top button