उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से मुफ्त ट्रैश बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से रविवार को देहरादून के कुठाल गेट पर चारधाम यात्रियों और पर्यटकों को मुफ्त पर्यावरण-अनुकूल कार ट्रैश बैग वितरित किए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और यात्रा मार्गों को कचरा मुक्त रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप ने स्वयं यात्रियों को बैग वितरित किए और लोगों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान कचरा सड़कों, घाटियों और पहाड़ों पर न फैलाएं, तथा दिए गए ट्रैश बैग का इस्तेमाल कर अपने कचरे का जिम्मेदारी से निस्तारण करें।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा चारधाम यात्रा आस्था के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी विषय है। हर यात्री अगर अपने स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प ले, तो उत्तराखंड को साफ और सुरक्षित बनाना संभव है। कार्यक्रम में भाग ले रही संस्था जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की सचिव कविता चतुर्वेदी और ट्रस्ट से जुड़े अन्य युवाओं ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत लगभग 50,000 ट्रैश बैग्स तैयार किए गए हैं, जो राज्य में आने वाले यात्रियों को बिना किसी शुल्क के बांटे जाएंगे। ये बैग पर्यावरण के अनुकूल हैं और प्लास्टिक का उपयोग न करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल हैं।

Related Articles

Back to top button