उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी बस हादसे मे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस के गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले में पुलिस ने अब बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में जहां सात लोगों की मौत हो गई है वही 28 लोग घायल हुए हैं।
विदित हो कि कल सायं करीब सवा चार बजे गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस गंगोत्री से वापस आते समय कोतवाली मनेरी क्षेत्रांतर्गत गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। हादसे मे 28 लोग घायल हो गये जबकि 7 लोगों की मौत हो गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन विभाग, बीआरओ व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही कर गोल्डन आवर्स के अन्दर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गयी, पुलिस द्वारा रात में ही मृतकों के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शवों को आज प्रातः जौलीग्रांट भेज दिया गया है। मामले में मजिस्ट्रेट जांच प्रचलित है, पीडितों के बयान के आधार पर चालक की गति तेज थी, जिससे वह वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाया, वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा आज पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता मे बताया गया कि प्रथम दृष्टतया मामले में चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था। चालक मुकेश कुमार पुत्र फूलसिंह निवासी टिपरपुर सभावाला देहरादून के खिलाफ कोतवाली मनेरी में धारा 279,337, 338 व 304 (ए) भादवि के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button