उत्तराखण्ड

पोल से टकराई वैन, एक की मौत

ख़बर शेयर करें

सोमेश्वर। एक मारुति वैन ढोनीगाड़ में रोड किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल सोमेश्वर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि हादसे में सोमेश्वर के पल्यूड़ा गांव के रमेश कुमार (45) पुत्र राधे श्याम की अस्पताल पहुंचने से लगभग 5 घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। इसलिए माना जा रहा है कि यह दुर्घटना रात में लगभग 1 बजे के आसपास हुई होगी। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के मुताबिक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं रमेश कुमार मटन शॉप चलाता था।

Related Articles

Back to top button