राष्ट्रीय

डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मइया से की सुख-समृद्धि की कामना

ख़बर शेयर करें

देहरादून। छठ व्रतियों ने शुक्रवार को अपने घर पर ही बनाए घाटों पर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों ने छठी मईया और भगवान सूर्य से परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की। व्रत धारण करने वाली महिलाएं अपने परिवार के साथ पानी के कृत्रिम स्रोत के पास पहुंचीं। उन्होंने फलों, ठेकुआ व अन्य पूजन सामग्री से भरी टोकरी, तिलक चंदन से छठ मईया का पूजन किया।
कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से इस साल नदियों और घाटों पर जाने पर रोक लगाई है। शनिवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय निर्जला व्रत का समापन हो जाएगा। नई बस्ती डालनवाला, वसंत विहार, सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता बिहार, नेशविला रोड, दशमेश बिहार, शिव लोक कालोनी, नालापानी रोड समेत शहर की विभिन्न जगहों पर शुक्रवार सुबह से ही छठी मईया सेबीले आठो पहरिया, पूजी ले चरण तोहार, ए छठी मइया सुन लै अरजिया हमार… जैसे पारंपरिक गीत गूंज रहे थे। 

Related Articles

Back to top button