उत्तराखण्डराजनीति

दिल्ली के खादी एवं ग्रामोद्योग अध्यक्ष ने की कैंट विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कैंट विधानसभा के पार्क रोड स्थित कार्यालय में दिल्ली के खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष विजेंद्र गर्ग ने कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने की। इस दौरान विजेंद्र ने कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ता ही मुख्य रूप से चुनाव में भूमिका निभाता है वह घर घर जाकर के पार्टी के लिए वोट मांगता है और पार्टी को जिताने के लिए भरसक प्रयास करता है और जिस प्रकार से आज कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है उससे एक बात तो तय है कि यदि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक हो जाएं तो अगला देहरादून कैंट विधानसभा से विधायक भी आम आदमी पार्टी से ही होगा।  उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी की चर्चा करते हुए कहा कि वे ही एक ऐसे मुख्यमंत्री और ऐसी सरकार है कि जो अपने मेनिफेस्टो के सारे वायदे पूरे करती है अन्य दल सिर्फ लूट के काम में लगे हुए हैं।
इस दौरान रविंद्र आनंद ने कहा कि कोई भी चुनाव टीम जीती है कोई व्यक्ति विशेष नहीं और वह आम आदमी पार्टी की सच्ची सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे और आम आदमी पार्टी इस बार सरकार बना कर बीजेपी कांग्रेस का मिथक तोड़ेगी वहीं पार्टी के नवीन बिष्ट ने कहा की पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम उसी के साथ मिलकर काम करेंगे और इस विधानसभा को जिताने का काम करेंगे इस दौरान उपमा अग्रवाल ने भी महिलाओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही है कार्यक्रम में जितेंद्र बहल ,संगठन मंत्री शरद जैन, विशाल बंसल, अब्दुल जब्बार वीर सिंह ,सुधा पटवाल, कविता अनुदीप, मीना जाहिदा चौधरी, उषा चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button