राजकाज

डीजीपी ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर से दलनायक पद पर पदोन्नत हुए पुलिस मुख्यालय में तैनात अजय रावत एवं रामप्रकाश भट्ट को 31 दिसम्बर को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने के निर्देश दिये।
31 दिसम्बर को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो रहे संजय बिश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक, हरिद्वार, धीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक, देहरादून एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात अनुचर सूरजमणी भट्ट को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और पुलिस विभाग को दी गयी सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या, सहायता में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button