उत्तराखण्डराष्ट्रीय

दून स्कूल के छात्र आराध्य जैन अंतरराष्ट्रीय भौतिक विज्ञान टूर्नामेंट में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

ख़बर शेयर करें

देहरादून। दून स्कूल के कक्षा नौ के छात्र आराध्य जैन का चयन 35वें अंतरराष्ट्रीय भौतिक विज्ञान टूर्नामेंट (आईवाईपीटी 2022) के लिए पांच सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है। वह रोमानिया के टिमिसोआरा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
भौतिकी विश्व कप के नाम से यह स्पर्धा प्रसिद्ध है। यह स्कूली छात्रों की टीमों के बीच होने वाली वैज्ञानिक प्रतियोगिता है। टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच छात्रों का चयन इंडिया युवा भौतिक विज्ञान टूर्नामेंट (आईएनवाईपीटी) में तीन कठिन राउंड के बाद हुआ है। दून स्कूल के शिक्षक आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एक प्रोजेक्ट मिलता है। एक समस्या दी जाती है, जिसका हल निकलना होता है। विषय को सार्वजनिक नहीं किया जाता। दून स्कूल के छात्र आराध्य ने इसके लिए काफी मेहनत की। अंतिम दौर तक पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। ये पांच चयनित छात्र अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 देशों के प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करेंगे। कोविड के चलते राष्ट्रीय प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई।
जुलाई के मध्य में रोमानिया में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होनी है। अगर कोविड महामारी नहीं रही तो छात्र रोमानिया जाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। वरना प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। आराध्य ने पिछले साल 8वां स्थान हासिल किया था। टीम इंडिया में शामिल होने से वह बहुत कम अंकों से रह गए थे। उन्होंने पुरानी गलतियों से सीख लेकर अपने प्रदर्शन को सुधारा। आराध्य ने दून स्कूल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक, सीनियर छात्र और उनके माता-पिता की मदद एवं मार्गदर्शन से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उनका फोकस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करना रहेगा।

Related Articles

Back to top button