सैन्य अस्पताल देहरादून में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया
देहरादून। सैन्य अस्पताल देहरादून में विश्व रक्तदाता दिवस-2024 मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सैन्य अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। कमांडेंट ने एकत्रित स्वैच्छिक रक्तदाताओं को भी संबोधित किया, उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें नियमित, अवैतनिक, स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
सभी रक्तदाताओं द्वारा नियमित, स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदान का संकल्प लिया गया। देहरादून स्टेशन की विभिन्न सैन्य इकाइयों से कुल 77 स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने खुद को संभावित रक्त दाताओं के रूप में पंजीकृत कराया और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। सभी पंजीकृत दाताओं का ब्लड ग्रुपिंग किया गया। सैन्य अस्पताल देहरादून के सीएल विशेषज्ञ (पैथोलॉजी) लेफ्टिनेंट कर्नल संपत केएस ने रक्तदान पर एक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान दिया गया। प्रेरणा और धन्यवाद ज्ञापन के रूप में रक्त दाताओं के साथ जलपान और बातचीत का भी आयोजन किया गया।