उत्तराखण्ड

विश्व रंगमंच दिवस पर संस्कार भारती ने आयोजित किया कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

देहरादून। विश्व रंगमंच दिवस पर संस्कार भारती की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओलंपस हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ‘रंगमंच-सभी कलाओं की मातृ कला विषय पर परिचर्चा की गई।
इस मौके पर संस्कार भारती की प्रांतीय अध्यक्ष एवं कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा की रंगमंच को जीवित रखना स्वयं को जीवंत रखने के लिए जरूरी है। जिस तरीके से सभी जगह रंगमंच और लोक कलाएं धीरे धीरे जनमानस पर अपना प्रभाव खोती जा रही हैं, यह चिंता का विषय है। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक कुणाल शमशेर मल्ला ने कहा की रंगमंच सभी कलाओं की मदर आर्ट मानी जाती है, कहीं भी किसी भी सभ्यता को देखा जाए, संस्कृति को देखा जाए तो सबसे पहले वहां रंगमंच ही अस्तित्व में आया, उसके बाद ही अन्य कलाओं का विकास हुआ। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन में संस्कार, सुकून और शांति चाहते हैं तो बहुत जरूरत है रंगमंच से जुड़ने की। इस मौके पर पंचम वेद के कलाकारों और हिमालयीय विश्वविद्यालय के नाटक विभाग के छात्रों ने नाटकीय प्रस्तुतियां देते हुए उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया और खूब वाहवाही लूटी। देहरादून इकाई के अध्यक्ष अजय वर्मा, मानवी नौटियाल, संस्कृति बुटोला, अंशिका जैन, शिवम कांबोज, राज वर्मा, ध्रुव गुप्ता, आशीष सिंह, सागर शर्मा, आशीष वर्मा, राधिका कालबंदे, हर्षल आदि कलाकारों ने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियां पेश की। इस कार्यक्रम में संध्या जोशी, अर्चना सिंघल, दिशा, तनु, नैंसी, आरुषि, मैत्री, सिया आदि कलाकारों ने क्लासिकल डांस की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर भारती पांडे, बलदेव पाराशर, आचार्य आशीष शर्मा, यश कश्यप, सोनाली वर्मा, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button