उत्तराखण्डराजनीति
आप ने की 12 और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की घोषणा

ख़बर शेयर करें
देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने प्रदेश कार्यालय में 12 और विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी ने अभी तक कुल 44 प्रभारी घोषित कर दिए है।
विधानसभा पुरोला से प्रकाश कुमार, घनसाली से विजय शाह, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, ज्वालापुर से ममता सिंह, खानपुर से मनोरमा त्यागी, कोटद्वार से अरविंद वर्मा, भीमताल से सागर पाण्डेय, धारचूला से नारायण सुराड़ी, लालकुआं से चंद्र शेखर पांडेय, किच्छा से कुलवंत सिंह, नानकमत्ता से आनंद राणा को आप का विधानसभा प्रभारी घोषित किया गया है। विधानसभा प्रभारी घोषित होते ही जगह-जगह आप नवनियुक्त प्रभारियों ने खुशियां मनाई और अपने समर्थकों के साथ मिठाइयां बांटी।