उत्तराखण्ड

नशे के इंजेक्शनों के साथ युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री थम नहीं रही है। पुलिस के साथ ही अन्य टीमें भी नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद नए-नए मामले पकड़ में आ रहे हैं।
ताजा मामला नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का है। इसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से नशे के 17 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जिले में इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नशामुक्त उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिए पुलिस भी नशा तस्करों की कमर तोडने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस ने नशे के 17 इंजेक्शनों के साथ एक युवक को टनकपुर रोड गौला गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 14 टनकपुर रोड जवाहरनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button