राजकाज

कॉर्बेट नेशनल पार्क : टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स पर बाघिन का हमला, एक घायल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में फूलताल में गश्त कर रहे वन कर्मियों पर बाघिन​ ने हमला कर दिया जिसमें गोपाल सिंह अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए इस बीच गश्ती टीम ने फायर कर किसी तरीके से घायल वन कर्मचारी को बाघिन के चंगुल से बचाया तथा तुरंत रामनगर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि बिजरानी क्षेत्र से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सतर्क करते हुए उन से अनुरोध किया गया है कि बाघिन आक्रामक हो गई है इसलिए किसी भी सूरत में प्रभावित पार्क क्षेत्र में प्रवेश ना करें ।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन आर के तिवारी ने बताया कि टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की सात सुरक्षाकर्मी टीम के सदस्य  गश्त पर थे। इसी दौरान बिजरानी क्षेत्र के अंतर्गत चोरपानी के कक्ष नंबर 8 में सुबह 9 बजे फोर्स कर्मी गोपाल सिंह अधिकारी पर बाघिन ने घात लगा कर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा पांच राउंड हवाई फायर करने पर बाघिन​ घायल गोपाल को छोड़कर जंगल में भाग गयी। इस घटना के बाद गस्ती टीम ने घायल वनकर्मी को रामनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी बांह एवं सिर में गंभीर चोटें आई जहां उनका इलाज किया जा रहा है। तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व यह बाघिन करीब 25 दिन पूर्व भी वन कर्मी को दूसरे कंपार्टमेंट मे घायल कर चुकी थी तथा अब तक यह चौथी घटना कर चुकी है, जिसके चलते टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की टीम लगातार अलर्ट पर चलकर बाघिन की लोकेशन ले रही थी, तथा उसकी गतिविधियां कैमरे में भी कैद की जा रही थी, तथा हिंसक हो रही इस बाघिन को लेकर के उसके हर मूवमेंट को बात किया जा रहा है इस घटना के बाद पार्क प्रशासन और अलर्ट हो गया है। उधर आज घायल अधिकारी का हालचाल जानने सीटीआर प्रशासन अस्पताल गया और हाल जाना।

—-  

Related Articles

Back to top button