कार पर पत्थर गिरने से नगर पंचायत पोखरी के ईओ की दर्दनाक मौत

चमोली। चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर रैंसू के पास कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कार में सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर, कर्णप्रयाग में भी आईटीआई मार्ग पर एक कार के ऊपर भी पहाड़ी से पत्थर गिरे, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित होने बताए जा रहे हैं।
सोमवार को पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रैसू के पास चट्टान टूटने से यूके 11 टीए 2617 अल्टो कार चपेट मे आने नगर पचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी 49 वर्षीय नन्दराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि नन्दराम तिवारी अपने घर गोपेश्वर से अपनी कार पर सवार होकर पोखरी स्थित अपने कार्यालय पोखरी जा रहे थे। उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत भी थे जो भागयवश बच गए। जबकि नन्दराम तिवारी गाडी के अन्दर ही पत्थर लगने से दब गये। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता, नायव तहसीलदार अश्विनी खर्कवाल, सिपाही केहर गिरि, प्रकाश, शिव सिह, तहसील के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यशपाल असवाल, पटवारी विजय कुमार देवेन्द्र मडवाल मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है।
——