राजनीतिलोकप्रिय

10 अगस्त को त्रिवेन्द्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का आरोप है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जनता के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं। खासकर सरकार दैवीय आपदा से पीड़ित लोगों की सुध लेने को तैयार नहीं है। सरकार के इस उदासीन रवैये के विरोध में प्रीतम सिंह आगामी 10 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में धरने पर बैठेंगे।    

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि पिछले दिनों समस्त राज्य में भारी बरसात व दैवीय आपदा के कारण जनपद पिथौरागढ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर फसलों की भारी बर्वादी, जमीनों का कटान, भूस्खलन सहित कई प्रदेशवासियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इसके अलावा प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढोतरी के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी सैकड़ा पार कर गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्थितियों में पीडितों को ना ही कोई समुचित उपचार ही मिल रहा है और ना ही मृतकों के परिवारों को सरकार द्वारा किसी तरह की कोई आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश का गरीब किसान बरसात तथा अतिबृष्टि के कारण बर्बादी के कगार पर पहॅुच गया है। राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाई बैठी है। सारस्वत ने कहा कि प्रदेश सरकार का जनता के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाए जाने के खिलाफ प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 10 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में कांग्रेसजन बड़ी संख्या में धरना देंगे।

—Pradesh Congress president Pritam Singh to protest against Trivendra government on 10 August

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button