उत्तराखण्ड

श्रीमदभागवद ज्ञान सप्ताह में निकली भव्य कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। विजय पार्क क्षेत्र के नर्मदेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासियों व भक्तों ने समस्त क्षेत्र में कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। कलश-यात्रा कथा स्थल-नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर, विजय पार्क से प्रारंभ होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा-पंडाल तक पहुंची। कलश यात्रा डोल-नगाडों के साथ निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की मातृशक्ति ने अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। ढ़ोल की धुन पर क्षेत्र के युवा थिरक रहे थे। इस कलश यात्रा का क्षेत्र वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
कलश यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता-अभिनव थापर ने भाग लिया और व्यास जी का सम्मान किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि मंदिर समिति श्रीमद भागवद ज्ञान सप्ताह व कलश यात्रा का आयोजन कराना शुभ संकेत है। इससे क्षेत्र के निवासियों को भगवान के पूजन के साथ-साथ आपसी सौहार्द का भी मौका मिलेगा और ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र में निरंतर होने चाहिए। कलश यात्रा के संयोजक व नर्मदेश्वर मंदिर समिति, विजय पार्क के मुख्य पुजारी – आचार्य शिवम अवस्थी ने बताया कि इस बार नर्मदेश्वर मंदिर श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जो 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक क्षेत्रवासियों के लिये निरंतर चलेगा। कथा की पूर्णाहुति एवं समापन 3 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस आयोजन में गौरव जोशी, अनिता नौटियाल, उर्मिला परिहार, मीना देवी,सत्यम अवस्थी आदि ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button