उत्तराखण्ड
भारी बारिश से बिधौली मार्ग क्षतिग्रस्त, यातायात ठप
ख़बर शेयर करें
देहरादून। बीती रातभर हुई बारिश ने देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है।नंदा की चौकी बिधौली मार्ग भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने यातायात प्रतिबंधित कर दिया है। सोमवार को यहां पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देर रात से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नन्दा की चौकी बिधौली मार्ग फन एंड फूड के पास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। बिधौली जाने हेतु कैंट से जामुनवाला, फुलसैनी पौधा होते हुए बिधौली पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही सुद्धोवाला से मांडूवाला, डूंगा होते हुए बिधौली पहुंच सकते हैं।